पुर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री का जयती समारोह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने मनाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट राजेश कुमार
समस्तीपुर शहर बहादुरपुर शिव दुर्गा मंदिर के प्रागण मे बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री का जयती समारोह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने मनाया .
भोला पासवान शास्त्री जयंती समारोह के अध्यक्षता दलित सेना महिला जिलाध्यक्ष रिता पासवान ने किये
जयंती समारोह मे उपस्थित रा लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने भोला पासवान शास्त्री जी के चित्र पर पुस्पांजली कर श्रध्दांजलि अर्पित किये
रा लोजपा जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज ने जयंती समारोह मे कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पुर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री सादा जीवन उच्य
विचार के बहुमुखी प्रतिभा के
धनी राष्ट्रवादी राजनेता थे
भोला पासवान जी का जन्म 21 सितम्बर 1914 को पुर्णिया जिला मे बहुत हि निर्धन दलित परिवार मे हुआ था उनका जिवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा
बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री बनने तक भी उनका जीवन इमानदारी एवं सादगी नहीं छोड़े
भोला पासवान शास्त्री मंत्री रहे या बाद मुख्यमंत्री वे पेड़ के नीचे हि अपना काम करते थे जमीन पर दरी बिछाकर बैठते थे और वही पर अफसरों के साथ बैठक कर जनहित के समस्याओं का निराकरण भी कर देते थे दलित सेना महिला जिलाध्यक्ष रिता पासवान ने कही भोला पासवान शास्त्री सार्वजनिक जीवन मे ईमानदारी और सार्वजनिक संपत्ति से खुद को दुर रखने बाले महापुरुष थे
इनकी ईमानदारी एसी थी कि जब इनका निधन हुआ तो खाते मे इतना पैसा भी नहीं था कि इनका ठीक से श्राद्ध कर्म हो सके पुर्णिया के तत्कालीन जिलाधिकारी ने इनका श्राद्ध कर्म करबाये
भोला पासवान शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सदा याद किया जायेगा
आज जयंती समारोह मे जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज महिला जिलाध्यक्ष रीना सहनी जिला उपाध्यक्ष वंटी जयसवाल मिथुन पासवान श्याम पासवान ललित पासवान कुंदन तनेजा अरविंद पासवान मनोज कुमार ऋषि सिंह राजा पासवान पुनम सहनी विमला पासवान गोपाल शर्मा पारो पासवान मुनी देवी कबुतरी देवी फुलो देवी जुली देवी ललिता देवी रवि झा सहित कई रा लोजपा पदाधिकारियों उपस्थित थे .

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
