बिजली विभाग के इंजीनियर के यहां निगरानी की रेड

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिहार डेस्क
बांका के साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली विभाग के इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के तीन घरो पर निगरानी टीम की रेड चल रही है है। आज सुबह बांका के साथ उनके भागलपुर और पूर्णिया के ठिकाने पर छापा पड़ा है भागलपुर आवास से 20 लाख रुपए कैश बरामदी की सूचना मिल रही है। अवैध कमाई से खरीदे गए जमीन के दस्तावेज संपत्ति के कागजात और निवेश से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं । इंजीनियर पर आई से अधिक संपत्ति अर्जित करने का 19 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था ।
भागलपुर के बाबरगंज ओपी अंतर्गत अलीगंज के गंगा विहार कॉलोनी स्थित संजीव गुप्ता के ठिकानों पर निगरानी की टीम छापेमारी चल रही है 20 से ज्यादा अफसर की टीम इस रेड में शामिल है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है बांका में दुकनिया पेट्रोल पंप के पास बिजली ऑफिस परिसर में स्थित आवास पर भी निगरानी की टीम काम कर रही है।के तीन ठिकानों को खंगला पूर्णिया के गोआसी गांव स्थित आवास पर भी निगरानी की रेड चल रही है । काफी संख्या में पुलिस मौजूद है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
