शिवहर माधोपुर छता पंचायत के 250 कांवड़ियों ने किया मोतानजे घाट पर जलबोझी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर
शिवहर—– जिले में तरियानी प्रखंड के माधोपुर छता पंचायत के बाबा सोमेश्वर नाथ धाम (अरेराज) में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान भोले शंकर के जलार्पण करने को लेकर आज 250 कांवाड़ियों ने तरियानी- प्रखंड क्षेत्र के मोतानजे घाट पर बागमती नदी से जलबोझी किया है।
अंचल अधिकारी तरियानी अमित कुमार एवं तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की मौजूदगी में तरियानी प्रखंड के माधोपुर छाता, निमाही, रेवसिया ,बंकुल, रूपवारा आदि गांव के श्रद्धालुओं के द्वारा जलबोझी कर माधोपुर छाता हाई स्कूल में पवित्र जल को रखा गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व मुखिया प्रतिनिधि स्वर्गीय जगदीश राय के पुत्र प्रियरंजन राय ने बताया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आसपास के गांव के श्रद्धालुओं के द्वारा 23 सितंबर को कावंरिया का जत्था अरेराज धाम बाबा सोमेश्वर नाथ धाम पर जलाभिषेक करने के लिए रवाना होगी। तथा 27 सितंबर को भगवान का जलाभिषेक करेंगे। इस बाबत आसपास के इलाकों में भक्तिमय माहौल है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
