शिवहर आगामी दुर्गा पूजा के लिए कमरौली के मठ पर हुई बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर —-जिले के पिपराही थाना अंतर्गत कमरौली पंचायत में कमरौली मठ पर एक बैठक रखा गया है। जो आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर आज कमरौली मठ पर ग्रामीणों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमे पूर्वती दुर्गा पूजा स्थल, लाल दरवाजा कमरौली चौक पर हर साल की भांति इस साल भी जन – सहयोगित शानदार दुर्गा पूजा के प्रस्ताव को पारित किया गया। बैठक में कमरौली पंचायत कार्यकारणी से मुखिया श्री आलोक कुमार, सरपंच श्री विनोद राय, सभी वार्ड के वार्डमेंबर, सहित पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद वर्मा, श्री संजीत यादव, श्री मिथिलेश पटेल, श्री अनिल कुमार वर्मा, श्री राम विनय पासवान, श्री रामबाबू पासवान,श्री अशोक पासवान, श्री रामवृक्ष पटेल,श्री लालबाबू दास, श्री ललन राय, श्री विजय कुमार साह,श्री धीरज कुo पटेल, श्री राकेश कुमार,श्री सुनील कुमार राम, श्री तेजिंदर कुमार, श्री रविन्द्र महतो, श्री उमेश कुमार एवम पंचायत के दर्जनों समान्नित लोगो ने उपस्थित होकर पूजा को सफल बनाने का संकल्प लिया। यह पूजा प्रत्येक साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
