बिहार ANM का आज तेरहवें दिन भी गर्दनीबाग मे डटी रही – संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*
*पटना/ 20-09-2023
गर्दनीबाग पटना मे अनिश्चित कालीन हड़ताल मे शामिल ANM बिहार तकनीकी चयन आयोग द्वारा निकाले गये संशोधित विज्ञापन को जलाकर अपने गुस्सा का इजहार किया और कहा कि यह हम लोगों के साथ धोखा है । 2020 मे चुनाव के समय महागठबंधन के घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा पर तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद बरसों से कार्यरत एएनएम की सेवा स्थाई नहीं कर परीक्षा की बात कर रही है यह सरासर हम संविदा कर्मियों के साथ धोखा है । बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ो एएनएम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
अनिश्चितकालीन हड़ताल का मुख्य केंद्र गर्दनीबाग, पटना में महासंघ (गोप गुट) के अध्यक्ष , निरंजन कुमार सिन्हा एवं बिहार चिकित्सा एवं जन स्वस्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री कृष्णनंदन सिंह सहित अन्य कई संघ – महासंघ के नेता पहुंचकर एएनएम के सभा को संबोधित किया ।
नेताओं ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार *नारी शक्ति वंदन* स्कीम लाकर महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं चुनावी वर्ष में लुभाने का काम कर रही है वही बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिला एएनएम के साथ धोखा कर रही है और बरसों से कार्यरत एएनएम को स्थाई करना नहीं चाह रही है ।
वर्ष 2018 में एएनएम नियमावली गठित होने के पश्चात हजारों नियुक्तियां हुई है तथा उसी नियमावली के अनुसार वर्ष 2022 में विज्ञापन संख्या 7 / 2022 *बिहार तकनीकी चयन आयोग* के माध्यम से 10709 पदों पर ANM की वैकेंसी निकाली गई और उस आवेदन का स्क्रूटनी भी की गयी तथा अभ्यर्थियों से सूची प्रकाशित कर आपत्ति भी मांगे गए । लेकिन अचानक राज्य सरकार द्वारा मई 2023 में वर्ष 2018 से गठित पूर्व की नियमावली को रद्द कर नई नियमावली वर्ष 2023 गठित कर दिया गया और इस आधार पर *बिहार तकनीकी चयन आयोग द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2023 को एक नया विज्ञापन (संशोधित विज्ञापन )** जारी कर दिया गया इस तरह नई नियमावली के अनुसार परीक्षा लेना और साथ ही साथ पुराने वैकेंसी में ही नए लोगों से पुन: आवेदन लेने का और नए लोगों को अवसर देने की बात करना बरसों से कार्यरत एएनएम के साथ अन्याय है ।
*बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि लगता है स्वास्थ्य विभाग का मानसिक स्वास्थ्य खुद ख़राब हो गया है अब इनको इलाज की जरुरत हो गया है ।* आगे कहा कि हम लोग शांति से बैठने वाली नहीं है हम लोग भी आंदोलन को और तेज करेंगे तथा कल सभी जिलों में तकनीकी चयन आयोग द्वारा निर्गत संशोधित विज्ञापन को जलाया जाएगा एवं जिला स्तर पर भी आंदोलनात्मक कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
