नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिवहर प्रेमचंद सिंह होंगे नए मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक पदग्रहण के वक्त नगर थानाध्यक्ष ने किया बुके से स्वागत – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

शिवहर प्रेमचंद सिंह होंगे नए मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक पदग्रहण के वक्त नगर थानाध्यक्ष ने किया बुके से स्वागत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

शिवहर—- जिले में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक के रुप में शशिशंकर कुमार की तबादला हो गया है। उनके जगह प्रेमचंद सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। मौके पर शिवहर नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया।बता दें कि पूर्व के पुलिस उपाधीक्षक शशिशंकर कुमार को कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।
शिवहर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक का भार ग्रहण करते हुए प्रेमचंद सिंह ने कहा कि अपराध पर लगाम, अपराधियों की नकेल कसना और अमन शांति कायम करना मेरी प्राथमिकता होगी ।पूरी पारदर्शिता के साथ अवाम से मित्रवत व्यवहार करते हुए सख्ती से कानून का अनुपालन किया जाएगा। यह भी अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस एवं पब्लिक का एक दूसरे पर भरोसा एवं साझा प्रयास जरूरी है।
बताते चलें कि मुख्यालय प्रेमचंद सिंह का गृह जिला भभुआ है तथा वे 2013 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। यहां पदस्थापना के पूर्व वे बेलहर (बांका) में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहे हैं। आज पदभार ग्रहण के वक्त शिवहर के सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now