शिवहर जिले में 08 पंचायत के रोजगार सेवक इधर से उधर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शिवहर के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य हित में पंचायत रोजगार सेवकों को स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है।
उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा के द्वारा 15 सितंबर को ही आदेश जारी कर सभी संबंधित पंचायत रोजगार सेवकों को निर्देशित किया है कि आदेश निर्गत होने की तिथि के तीन दिनों के अंदर प्रभार का आदान-प्रदान करना सुनिश्चित करें।
स्थानांतरित होने वाले पंचायत रोजगार सेवक में इंद्रशेखर जो माली पोखरभिंडा पंचायत में पदस्थापित थे उन्हें बेलवा की पिपराही की जिम्मेदारी दी गई है। वही विमल कुमार जो बेलवा पंचायत में तथा अतिरिक्त प्रभार मेंसौढा पंचायत में थे उन्हें परसौनी बैज तथा मेंसौढा पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है।
मुकेश कुमार पोझिया पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक थे जिन्हें मली पोखरभिंडा पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण कुमार जो परसौनी बैज के पंचायत रोजगार सेवक थे उन्हें पोझिया पंचायत तरियानी- की जिम्मेदारी दी गई है।
रंजीत कुमार जो चमनपुर पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक के साथ-साथ अतिरिक्त सरसौला के प्रभार में थे उन्हें सिर्फ सरसौला पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। हरीकिशोर सिंह सरसौला एवं खैरमा दर्प पंचायत रोजगार सेवक थे उन्हें कुशहर तथा खैरमा दर्प की जिम्मेदारी दी गई है।
अनिल कुमार सिंह जो कुशहर पंचायत के साथ-साथ सुगिया कटसरी पंचायत के रोजगार सेवक थे,अब उन्हें सिर्फ सुगीया कटसरी पंचायत की जिम्मेवारी दी गई है। दिनेश कुमार सिंह जो मिर्जापुर धोवाही पंचायत के रोजगार सेवक थे उन्हें मिर्जापुर धोवाही के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार चमनपुर पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
