शिवहर जिले में बड़ी धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिले में बड़ी धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा
शिवहर —— जिले के सभी प्रखंड के अलावा पांचो प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है।
देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई।
साथ ही विद्युत पावर उपकेंद्र शिवहर, विशनपुर मानसिंह,सहित वाहन मालिकों, छोटे बड़े काऱखानों में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी।
शहर से लेकर गांव तक विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हो रही है।खासकर लोहे की दुकान, वाहन शोरुम, सर्विस सेंटर, गैरेज में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से पूजा की जा रही है।
वही माधोपुर अनंत में ध्वनि तरंग टेंट हाउस के प्रो. गुड्डू सिंह ने भी भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना किया। इस दौरान समाजसेवी संजीव कुमार सिंह, गौरी शंकर सिंह, राकेश कुमार, निखिल, रोहन, अम्मू, विकास आदि मौजूद थे।
क्यो मनाया जाता विश्वकर्मा पूजा
जब भगवान ब्रह्म ने सृष्टि का निर्माण किया तो देवी-देवताओं के महलों की संरचना का कार्य अपने पुत्र भगवान विश्वकर्मा को दिया।इसलिए उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है और हर साल 17 सितंबर के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है।
धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने देवी-देवताओं के महलों में शिल्पकारी करने के साथ ही अस्त्र-शस्त्र भी बनाएं। यही वजह है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन मशीनों व लोहे के सामानों की पूजा भी की जाती है।
इस दिन लोग अपने कार्यालयों में मशीनों की पूजा करते हैं ताकि बरकत हो।सनातन धर्म में पंचांग के अनुसार प्रत्येक व्रत व त्योहार की डेट हर साल बदल जाती है।लेकिन विश्वकर्मा पूजा हमेशा 17 सितंबर के दिन ही की जाती है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता जिला शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
