नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शरीर व मन स्वस्थ के लिए मैराथन दौड़ जरूरी,डीएसपी ने लगाया मैराथन आखिरी दौड़ – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

शरीर व मन स्वस्थ के लिए मैराथन दौड़ जरूरी,डीएसपी ने लगाया मैराथन आखिरी दौड़

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

समस्तीपुर/दलसिंहसरा।
दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य के अलावे मैराथन दौड़ व स्कूल के बच्चों के बीच संस्कार का पाठ पढ़ाने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले डीएसपी दिनेश कुमार पांडे अपने अनुमंडल मुख्यालय में कार्यकाल का आखिरी मैराथन दौड़ शनिवार को अहले सुबह दलसिंहसराय से विद्यापति नगर चौक तक लगाया।उक्त दौड़ में श्री पांडे के साथ अन्य थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी,पुलिस जवान सहित सेना की तैयारी करने वाले दर्जनों युवा शामिल थे।
इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डीएसपी पांडे ने बताया कि यह मेरा अंतिम कार्यक्रम है।यह एक सतत प्रक्रिया है जिससे हमारा अन्य जगह तबादला हो गया है।मेरा उद्देश्य है कि संस्कार, स्वास्थ्य व सेवा ठीक है तो सबकुछ मिल गया।साथ ही अभिभावकों को भी जगाना मेरा उद्देश्य रहा है।
यहां जो आपलोगों से हमें प्यार व सम्मान मिला है, वह हमेशा के लिए जीवंत रहेगा।इसके लिए अनुमंडल क्षेत्र के आमजनता को साधुवाद दिया।

वंही पत्रकारों के सवाल;-आपको यह प्रेरणा कैसे हुई?
जबाब;-मैंने यह महसूस किया कि जिन युवाओं के हाथों में कलम व किताब होनी चाहिए, उसमें हथियार है। जिससे युवाओं को रोकने के लिए ही मैं स्कूल वह कोचिंग संस्थानों का रुख अपनाया जिससे कि कम से कम हमारे युवा कैदी के रूप से बचा जा सके।
सवाल;- पुलिस सेवा में रहकर इतना काम का दबाव रहने के बावजूद भी यह कैसे कर लेते हैं ?
जबाब;- पुलिस सेवा का कार्य करने के बाद समय निकालकर बच्चों के बीच देता हूं। मेरा परिवार साथ नहीं रहता है जिससे मैं समय निकाल लेता हूं। इससे मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है साथ ही समाज की सोंच का पता चलता है। अधिकांश समय अपनी ड्यूटी में ही समय बितता है।
बताते चलें कि आमलोगों के मन में जब कोई पुलिस पदाधिकारी की तस्वीर सामने उभरती है तो लोगों को लगता है कि उसमें कड़वाहट बोली, हाथों में डंडा और कानून की ताकत का एहसास होता है। जो ज्यादातर बेख़ौफ़ और बेलगाम होता है। यह एक कहावत है लेकिन सभी लोग ऐसा नहीं होते हैं।चरितार्थ है दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडे जो पुलिस प्रशासन रहते हुए भी उनका एक अलग सामाजिक तरीका भी रहा है।जिससे लोगों में उनके प्रति प्रेम और स्नेह बना रहा।इनमें पुलिस की कठोरता के साथ साथ सामाजिक मानवता भी देखी जा सकती है।अपने कार्य के अलावे पूर्व में भी कई स्कूल व कोचिंग में छात्रों को नैतिकता का पाठ पढ़ाये है।उनका मानना है कि अपराध को रोकने के लिए अच्छा तरीका है अपराधियों को अपराध करने से रोकना है।
उन्होंने ऑपरेशन संस्कार अभियान के दौरान युवाओं को बताया कि दौड़ का उद्देश्य स्वस्थ मन , स्वस्थ तन है।
वंही पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों में जोश , जुनून, आत्मविश्वास और शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए दौड़ आवश्यक है।
निःसन्देह बेहतर समाज का निर्माण तभी होगा जब हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित, अनुशासित और संस्कारवान होगी।
इसके लिए सभी अभिभावकों को भी आना होगा। यदि अभिभावक केवल अपने बच्चों की गतिविधि पर नजर रखें की कहीं वह गलत रास्ता पर नहीं जा रहें हैं तो इतना से ही समाज मे एक बेहतर बदलाव हो सकता है। यह समय सभी अभिभावकों को कृतसंकल्प होकर अपने बच्चों को संस्कार और अनुशासन का ज्ञान देते हुए उन्हें सही रास्ता पर अग्रसर करने का है। आइए हम सब मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now