पटना में आपसी बिबाद में चली गोली तीन लोगों की मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना के फतुहा में ₹400 के लिए आपस में मारपीट हुई । जिसमें दर्जनों राउंड गोलियां चली । गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है।घटना की सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंची है इलाके पुलिस कैंप कर रही है घटना देर रात करीब 11:00 बजे का बताया जा रहा है। फतुहा थाना क्षेत्र के सुराग पर गांव का है । गोली बारी की घटना में जय सिंह, शैलेश कुमार और प्रदीप कुमार की गोली लगने से मौत हो गई।
घायल का इलाज NMCH में चल रहा है ।बताया जाता है कि दूध का ₹400 का बकाया था जिसे के चलते इतना बड़ा विवाद हो गया और तीन लोगों को जान गवाने परे हैं । फतुहा डीएसपी सियाराम यादव के साथ कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी ।डीएसपी ने बताया कि दो लोगो के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था । इसके बाद में घटना हुई है दोनों पक्ष से तीन लोगों की मौत और एक युवक घायल होने के बाद गांव में तनाव व्याप्त है हालत को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस को तैनाती की गई है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
