समस्तीपुर : बच्चों के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी,मंत्री

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डेस्क न्यूज़
कल्याणपुर समस्तीपुर: किसी भी सभ्य समाज में पढ़ाई के लिए व बच्चों के समग्र विकास के लिए खेलकूद एक महत्वपूर्ण करी है. जिससे बच्चों का शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास संभव हो पता है. खिलाड़ी हार जीत का फिक्र न कर पुरी इमानदारी से इस प्रतियोगिता में भाग ले. उक्त बातें पिछड़ा वर्ग एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री अनीता देवी ने अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय ध्रुवगामा कल्याणपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव खेल प्रतियोगिता 2023 में भाग ले रहे राज्य के सभी पिछड़ा व अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय के बच्चो को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व मंत्री ने विधानसभा उपाध्यक्ष माहेश्वर हजारी व विधानपर्षद तरुण कुमार के साथ सयुंक्त रुप से तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उपस्थित बच्चों व लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि पूर्व से सिर्फ बारह जिलों में इस प्रकार के अति पिछड़े वर्ग के बच्चियों के लिए विद्यालय संचालित की जा रही थी. जिससे मिल रहे सामाजिक विकास की गति को देखते हुए इसे बिहार के सभी 38 जिला में इस तरह का विद्यालय शुरू किया गया है. ताकि अतिपिछड़ी वर्ग के बच्चियों का शैक्षणिक बौद्धिक विकास संभव हो सके. वही सामाजिक न्याय के पुरौधा जननायक की धरती को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया गया है. किसी भी सभ्य समाज में पढ़ाई के लिए व बच्चों की समग्र विकास के लिए खेलकूद एक महत्वपूर्ण करी होती है. उद्घाटन के मौके पर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि विद्यालय तो खोल दिया गया है. लेकिन शिक्षकों के घोर अभाव के कारण बच्चियों के शैक्षणिक वातावरण में सुधार नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर मंत्री से तत्काल विद्यालय के सभी पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने का अनुरोध किया. वही इस वृहद आयोजन के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के ध्रुवगामा में आयोजन करने के लिए मंत्री को बधाई दी. वही अति पिछड़े विद्यालय के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई. वही विधान पार्षद तरुण कुमार ने अति पिछड़ा के विकास के लिए विद्यालयों में खेल आयोजन के लिए मंत्री के साथ-साथ स्थानीय विधायक को बधाई दी. मौके पर कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार बच्चो में खेल के विकास के लिए एंव खेलो को बढावा देने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस आयोजन को किया गया है. ताकि अति पिछड़े वर्ग के बच्चों का शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी उत्थान हो सके. वही पूरे बिहार में कुल तेरह सौ पैंसठ शिक्षको की बहाली प्रक्रिया जल्द ही आरंभ की जाएगी. जिसके लिए प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. इस अवसर पर डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, एडीएम अजय तिवारी, एसडीएम दिलीप कुमार, बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ कमलेश कुमार, शिक्षक ब्रजदेव बाली प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र कुमार ,मुकेश कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागी व शिक्षक भी मौके पर उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनंत कुमार राय ने किया. वही शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ी को खेल भावना में खेलने की शपथ दिलाई.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
