शिवहर हिंदी दिवस पर साहित्यकार व कवियों ने दी संदेश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रसिद्ध साहित्यकार व लेखक स्व० मदन मोहन गुप्त , प्रसिद्ध साहित्यकार व चिकित्सक डॉक्टर शालिग्राम सिंह को किया नमन्
शिवहर—- जिले में हिंदी दिवस 2023 के पुनीत अवसर पर शिवहर जिले के साहित्यकारों ,कवियों ने सामूहिक रूप से शिवहर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है यह हमारे देश की एकता अखंडता एवं समरसता को अक्षुण्ण रखने का सशक्त माध्यम है हिंदी भाषा। राजभाषा के रूप में हिंदी की समृद्धि एवं राज्य कार्य में इसके आधिकारिक प्रयोग से प्रशासन और अधिक लोकोन्मुख होगा।
हिंदी दिवस के अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अजय कुमार,जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार व कवि अधिवक्ता देशबंधु शर्मा हरनाही, चंदेश्वर प्रसाद सिंह ताजपुर, लक्ष्मी नारायण पांडे सुंदरपुर, बैजनाथ शाहपुरी शाहपुर, रानी गुप्ता शिवहर, मोहन फतेहपुरी फतेहपुर, रामदेव बुनियादी धनकौल, युवा संघर्षील अधिकार मंच के मुकुंद प्रकाश मिश्रा मिश्रा टोला शिवहर, संजय कुमार शिवहर, मंजूली शर्मा शिवहर, सामाजिक कार्यकर्ता अजब लाल चौधरी ने अपने संदेश में कहा है कि 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस की 74वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर राजभाषा हिंदी के चतुर्थी के विकास की कामना करता हूं।
उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया गया था ।इसलिए प्रतिवर्ष 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का माध्यम है।
साहित्यकार ,कवि व अधिवक्ता देशबंधु शर्मा ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की मांग हो रही है तो इसके साथ ही हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया जाए। जो सरकारी कामकाज अंग्रेजी में होता है वह हिंदी में हो। हिंदी जो सरल व सहज भाषा है जो भारत की जनता आसानी से बोलता है।
भारत जैसे विकासशील व विशालतम देश में हिंदी भाषा के माध्यम से ही सभी को एक सूत्र में बांधा जा सकता है। समय है कि हिंदी को लिखने और बोलचाल की भाषा के रूप में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए। पुनः हिंदी दिवस के अवसर पर जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
