भागलपुर में क्राइम रोकने देर रात सड़कों पर निकले सिटी डीएसपी,बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर
भागलपुर में लगातार हो रही अलग अलग घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर भागलपुर पुलिस एक्टिव मोड में है। क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कई हथकंडे अपना रही है।इसको लेकर भागलपुर पुलिस के द्वारा देर रात रोको टोको अभियान चलाया गया।इससे वाहन चालकों में हड़कंप से मच गई।भागलपुर के सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी देर रात सड़कों पर निकल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवाज ही करने वाले वाहन चालकों को रोक कर चेकिंग भी की गई। भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर, इसाकचक, बबरगंज ,सहित अन्य कई इलाकों में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया।वहीं देर रात सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दिया की बिना वजह सड़कों पर निकलने से बचें।कहीं पर अड्डाबाजी ना करें ,पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी।इस दौरान आने जाने वाले वाहन चालकों की तलाशी भी ली गई। इस दौरान वाहन चालकों में खलबली मची रही। जब भी इलाके में लूट, छीनतई इत्यादि घटनाएं बढ़ जाती है तो पुलिस के द्वारा ऐसे निरोधात्मक कार्रवाई कर उस पर अंकुश लगाया जाता है ।संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों को रोक कर सघन चेकिंग की गई।उन्होंने कहा की बेहतर पुलिसिंग के लिए दिन जितना महत्वपूर्ण है रात भी उतनी ही जरूरी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
