समस्तीपुर में दबंगों का कहर जारी ,निजी जमीन पर भी नहीं बनने दिया जा रहा मकान, पुलिस से लगाईन्याय की गुहार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट अरविन्द कुमार
समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर वार्ड संख्या 27 की है जहां रहने वाली रेहाना प्रवीण एवं शाहिना तबरेज ने पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय थाना में आवेदन दिया हैं जिसमें शाहिना ने लिखा है कि आज से पांच साल पूर्व दस धुर जमीन बैंक से लॉन लेकर खरीदारी किया था जो जमीन बिल्कुल साफ सुथरा है। वहीं भूमि मेरे घर से बिल्कुल सटा हुआ है जिसे मैंने रजिस्ट्री करा लिया। जब उक्त जमीन पर बाउंड्री के अलावा अपना मकान बनाना शुरू करता हूं तो धर्मपुर के ही राजीउल इस्लाम पिता अब्दुस सलाम जो विधायक अख्तरुल इस्लाम के बड़े भाई, नन्हें शेख उर्फ एजाजुल हक एवं अन्य भूमि माफिया जो अपने आपको दबंग कहलाता है। वे लोग मिलकर मकान बनाने में बाधा डालते हैं तथा रंगदारी मांगते हैं, नहीं देने पर अंजाम बुरा भुगतने की बात कहा करते हैं। आवेदिका ने लिखा है की मकान बनाने के लिए ईंट, बालू, गिट्टी आदि गिरा चुकी हूं। उन्होंने यह भी कहा की मेरे पति जिला से बाहर एक बैंक में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा की दबंग लोगो के भय से रात का नींद खो गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
