समस्तीपुर के मगरदही घाट स्थित संत बाबा गणिनाथ गोविन्द जी का पूजन एवं जयंती पुरे धूम धाम से मनाया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद .
समस्तीपुर के मगरदही घाट स्थित संत बाबा गणिनाथ गोविन्द जी का पूजन एवं जयंती पुरे धूम धाम से मनाया गया .इस जयंती समारोह में समस्तीपुर से लेकर पुरे बिहार और नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते दिख रहे है .समारोह के दौरान श्रधालुओ के अनेको सुबिधाओ का वयवस्था किया गया है बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी का वयवस्था और दूर दूर आए हुए श्रद्धालू के लिए भोजन का भी वयवस्था किया गया है .वही नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया .

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
