फिजियोथेरेपी दिवस पर संस्था मे फिजियोथेरेपी क्लिनिक एवं प्लेसमेंट सेल का हुआ भव शुभारम्भ!

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
फिजियोथेरेपी दिवस पर संस्था मे फिजियोथेरेपी क्लिनिक एवं प्लेसमेंट सेल का हुआ भव शुभारम्भ!
समस्तीपुर मे एस के मण्डल गुरुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित कृष्णा नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेज समस्तीपुर मे फिजियोथरेपी दिवस पर क्लिनिक एवं उद्घाटन सिंघिया खुर्द मे हुआ संपन्न !
संस्था के चेयरमेन एस के मण्डल के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया! इस मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे!वही आस पास के ग्रामीणों एवं कॉलेज के शिक्षक स्टॉफ का काफ़ी सराहनीय सहयोग रहा इस कॉलेज के खुल जाने से अब समस्तीपुर मे बिहार के अन्य जगहों से छात्र छात्राये पढ़ने के लिए आएंगे और इलाज का भी उत्तम व्यवस्था स्थानीय जिला वाशियो को मिलेगी!

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
