भागलपुर ।देश में राजनीती समेत हर क्षेत्र युवाओं की 80 प्रतिशत भागीदारी दिलाने के लिए व युवाओं के लिए हक़ हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ने को तत्पर जन अधिकार पार्टी लगातार हर प्रमंडल में युवा संवाद रही है
पांचवें पराव में भागलपुर में प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने युवा संवाद कार्यक्रम अयोजित कर युवाओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने युवाओं के लिए सिर्फ बात करने की नहीं बल्कि एकजुट करने की बात कही। राजू दानवीर ने कहा कि चुनाव में युवाओं के लिए काम करने की बात की जाती है लेकिन टिकट पैसे वालों को मिलती है और युवाओं को झंडा थमा दिया जाता है। बिहार के युवा पलायन कर रहे है दूसरे प्रदेश में जाकर रोजगार कर रहे हैं बिहार में थोड़ी भी रोजगार की जगह थी तो दूसरे प्रदेश के लोगों को ला दिया गया। बिहार का पढ़ा लिखा युवा दूसरे राज्य में ज़लील हो रहा है। राजनीति में युवाओं की भागीदारी नहीं है इन सब चीजों को देखते हुए युवा संवाद कार्यक्रम हो रही है