सेवानिवृत शिक्षक भोरहा निवासी शालिग्राम सिंह के निधन पर जिले के शिक्षको में शोक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—-शिक्षक न्याय मोर्चा परिवार ने सेवानिवृत्त शिक्षक शालिग्राम सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मोर्चा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह एवं जिला संयोजक राधेश्याम सिंह ने कहा कि शिक्षक रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया था उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है और हमने अपने अभिभावक को खो दिया है । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजन को सहनशक्ति प्रदान करें !
शोक व्यक्त करनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सिंह,जिला सचिव शिवनंदन, जिला उपाध्यक्ष नथुनी कुमार निषाद, सोनेलाल साह, जिला संरक्षक शंभु पहाड़पुरी, रविन्द्र सिंह, सुबोध गुप्ता, जमीरी लाल, सुनील कुमार सिंह, अल्ताफ हुसैन, नूर मोहम्मद, हासिम अंसारी , मुकेश कुमार सिंह, फेकन झा , मुकेश कुमार गुप्ता ,राघवेन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार, सीमा सिंह समेत दर्जनों शिक्षक प्रमुख हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
