राजद विधायक ललन यादव के घर में चोरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना । राजाद विधायक ललन यादव के घर वीर चंद्र मार्ग फ्लैट नंबर 14/5 में चोरी हुई है फिलहाल विधायक दिल्ली में है या उनके रिश्तेदार विकास रहता है जिन्हें घटना की जानकारी दी।घर में तीन दिनों में दो बार चोरी हो गई । बताया गया की दरवाजा काटकर घर में घुसा।पहले चोरी शनिवार की रात हुई थी जिसकी जानकारी रविवार को हुई चोर ने सिर्फ नल की टोटी और सिंक ले गए थे फिर रात में चोरी हुई जिसमें बाथरूम और किचन से नल बेसिन आदि सामान ले गए ,लेकिन ए सी,टीवी और डॉक्युमेंट इन चीजों को छुआ नहीं है । यहां विधायक आवास के लिए 75 फ्लैट है एक की कीमत बनाने में करीब 85 लख रुपए आई थी। पूरे कैंपस में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक गार्ड है जो गेट पर आता है पूरे परिसर में सीसीटीवी भी नहीं लगा हुआ है जिससे पता लगाया जा सके कि यहां कितने और कौन-कौन से लोग आते जाते हैं ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
