समस्तीपुर महिला पर जानलेवा हमला के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करे प्रशासन-महावीर पोद्दार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर । भाकपा माले अंगार डिहुली चन्देश्वर पासवान की पत्नी पर जानलेवा हमला के खिलाफ सामाजिक न्याय के लिए प्रतिरोध सभा दामोदर पासवान की अध्यक्षता एवं हरेकॄष्ण राय के संचालन में किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि दलित महिला पर जानलेवा हमला करने वाले चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल में बन्द करे प्रशासन। उन्होंने कहा कि पिङित महिला की सुरक्षा एवं 5 लाख रुपये मुआवजा दे। उन्होंने ऐलान किया कि अगर पन्द्रह दिनों के अन्दर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो अन्यथा भाकपा माले जनसन्घर्ष तेज करेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के 76 बर्षों बाद भी दलितों को मानसिक, बौद्धिक और आर्थिक रूप से आजाद नहीं होने दिया जा रहा है। पैसा, पहुंच और पैरवी के बदौलत अभियुक्त कान्ड को रफा-दफा करने का खुलेआम धमकी दे रहा है।प्रतिरोध सभा को जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार, प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, शन्कर प्रसाद यादव, तननजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, राम बलि सिंह ने भी सम्बोधित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
