बैंक लूट मामले में फरार चल रहे अपराधी के घर चिपकाए गया इस्तिहार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह
शिवहर —-जिला के पिपराही थाना अंतर्ग बैंक ऑफ बड़ौदा अंबाकला शाखा बैंक मैं लगभग 2 माह पूर्व लूटमार हुआ था उसमें के कई अपराधी जेल में है और अपराधी फरार है ।फरार अपराधी के लिए पिपराही थाना द्वाराख उसे लुटेरा के घर इश्तहार चिपकाए गया है ।लूट मामले में शेष बचे अपराधी टी०पी० सिंह एवं राजा सिंह जो फरार चल रहे हैं, के घर पर आज दिनांक-03.09.2023 को माननीय न्यायालय द्वारा पारित इश्तिहार तामिला कराया गया।
पिपराही थाना अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता की मौजूदगी में इस्तिहार चिपका दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
