भागलपुर,रक्षाबंधन पर सरकारी विद्यालय में धूल फांकती रही बेंच-डेस्क,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर
भागलपुर । भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन बिहार के तमाम सरकारी विद्यालय तो खुले रहे, मास्टर जी भी मौजूद रहे लेकिन विद्यालय के डेक्स बेंच धूल फांकती नजर आई, बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के मास्टर जी की छुट्टियों में कटौती कर दी है अब से दिसंबर तक विभिन्न पर्व त्योहार पर स्कूल में 23 छुट्टियां घोषित थी लेकिन अब इसे घटाकर 11 कर दिया गया है, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर प्रारंभिक से उच्च विद्यालयों तक की छुट्टियों में कटौती करने का आदेश जारी किया गया है। एक तरफ जहां सरकारी आदेश का पालन करते हुए शिक्षक अपने कार्यालय में मौजूद थे और बच्चों के इंतजार में आंख गड़ाए हुए थे, लेकिन शिक्षक अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन नहीं मना सके उसमें कहीं ना कहीं आक्रोश भी दिख रहा था। वहीं भागलपुर के सरयू देवी बालिका इंटर स्कूल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, विद्यालय में जब बच्चे नहीं आए और शिक्षक शिक्षिकाएं अपने भाई बहन को राखी नहीं बांध सके तो शिक्षक ने विद्यालय को ही अपना बहन माना और शिक्षिकाएं अपने विद्यालय को भाई माना और विद्यालय की ही रक्षा करने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर विद्यालय के मुख्य गेट पर ही राखी बांधा और प्रण लिया कि अब हमारा भाई और बहन हमारा विद्यालय ही है हमें अपने विद्यालय की सुरक्षा करनी है। शिक्षिका ने साफ तौर पर कहा कि हम लोग कई वर्षों से विद्यालय से जुड़े हुए हैं ऐसा फरमान आज तक जारी नहीं हुआ था, अगर पर्व त्यौहार में छुट्टी नहीं दी जाएगी तो फिर आज के युवा वर्ग पर्व त्यौहार का महत्व कैसे जानेंगे। सरकार का आदेश है विद्यालय खोलने का तो हम लोग आए हुए हैं लेकिन बच्चे एक भी विद्यालय में नहीं है, जिसके चलते मिड डे मील का खाना भी आज हम लोगों ने लौटा दिया वह खाना भी बर्बाद होगा। हमारी सभ्यता संस्कृति धर्म और परंपरा लोग पर्व त्योहार से ही जानते हैं अगर उसमें छुट्टी नहीं दी गई तो शायद यह सब कुछ बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
