मतदान केंद्रों के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात विचार विमर्श

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित मतदान केंद्रों के अंतिम प्रकाशन के पूर्व सांसद प्रतिनिधि 23- समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र, सांसद प्रतिनिधि 22-उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र, विधायक मोरवा विधासभा क्षेत्र रणविजय साहू विधायक मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र राजेश कुमार सिंह ,मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिवो से मतदान केंद्रों के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा/आपत्ति के निराकरण के पश्चात विचार विमर्श हेतु बैठक बुलाई गई। इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से कराई जांच प्रतिवेदन से सांसद प्रतिनिधि विधायक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समस्तीपुर जिला,सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर जिला एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
