कालजयी कवि थे गोस्वामी तुलसीदास . समारोह को संबोधित करते प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सरायरंजन से भोला झा की रिपोर्ट .
कालजयी कवि थे गोस्वामी तुलसीदास .
समारोह को संबोधित करते प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर .
समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राएं.
सरायरंजन, प्रखंड अंतर्गत आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में हिंदी साहित्य के मूर्धन्य कवि गोस्वामी तुलसीदास की 526 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास कालजयी कवि थे।उनकी समस्त रचनाएं राम भक्ति एवं रामचरित पर ही आधारित हैं।विभिन्न छंदों, रागों और भाषा में राम का गुणगान करना ही उनकी काव्य साधना रही है। रामचरितमानस में इनका कवित्व उत्कर्ष पर है। यही कारण है कि रामचरितमानस का घर-घर में पाठ होता है। समारोह का संचालन शिक्षिका किरण कुमारी ने किया। आयोजित समारोह को वंदना कुमारी, आनंदित कुमारी, कल्पना कुमारी, सोनाली कुमारी, मनोज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, रवि शंकर कुमार, मदन कुमार भगत, राकेश कुमार आदि शिक्षक –शिक्षिकाओं ने संबोधित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
