समस्तीपुर ताजपुर नगर निगम का हाल बेहाल .

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट संजय कुमार चौधरी
समस्तीपुर ताजपुर नगर निगम का हाल बेहाल .
ताजपुर नगर निगम का हाल बद से बत्तर दिख रहा है .महज थोड़े देर के ही वर्षा में हालात बाढ़ की तरह दिख रहा है स्थानिये लोगो को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पर रहे घर से बाहर निकलना मुश्किल होगया हैं .साथ ही आने जाने वाले यात्रियों से लेकर व्यपारियो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है .ये नजारा वार्ड नंबर 19 का है .नाले का निर्माण नहीं होने के कारण ये हाल है ये सब वहाँ के जनप्रतिनिधि को नहीं दिख रहा है .जनता ने उन्हें विस्वास कर जिताया मगर वो जनता के विस्वास पर खड़े नहीं उतरते दिख रहे है .क्या ताजपुर की जनता ये ही बदहाली झेलने क मजबूर है .

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
