शहीद युवा नेता गुणेश्वर महतो के प्रतिमा का अनावरण करेंगे दिपान्कर भट्टाचार्य

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर। भाकपा माले के हसनपुर मालदह के जुझारू नेता गुणेश्वर महतो की गोली मारकर उस समय तत्कालीन जमिन्दार के गुण्डो ने हत्या कर दी जब वह शोषण, दमन और अत्याचार की घटना को लेकर प्रतिरोध करने के लिए जुलूस लेकर आगे बढ़ रहे थे। उनकी 40 वीं शहादत दिवस के अवसर पर उनके पैत्रीक गाँव हसनपुर प्रखंड के मालदह गाँव में उनके प्रतिमा का अनावरण भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दिपान्कर भट्टाचार्य 19 अगस्त 2023 को करेंगे। यह जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार नेबताया कि इस अवसर पर एक विशाल श्रद्धान्जलि सभा भी होगी जिसे राष्ट्रीय महासचिव दिपान्कर भट्टाचार्य के आलावे पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, माले केंद्रिय कमिटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक मन्जू प्रकाश, माले विधायक सन्दीप सौरभ सहित अन्य नेता भी सम्बोधित करेंगे। जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने सभी किसानों, मजदूरों, छात्र-नौजवानों, महिलाओं,बुद्धिजीवियो एवं सभी सभी पन्चायत जनप्रतिनिधियों से श्रद्धान्जलि सभा में शामिल होने का अनुरोध किया है।
जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दिपान्कर भट्टाचार्य का काफिला सङक मार्ग से मालदह हसनपुर पहुँचेगा। उनके काफिला को ताजपुर, मुसरीघरारी, मगरदहीघाट, विशनपुर, अंगारघाट, सिघियाघाट, रोसङा, छौराही बखड्डा, में स्वागत किया जायेगा तत्पश्चात् काफिला श्रद्धान्जलि सभा स्थल पर पहुंच कर शहीद गुणेश्वर महतो के प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा फिर श्रद्धान्जलि सभा को संबोधित किया जायेगा। मौके पर
जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार, जयन्त कुमार, सत्यनारायण महतो, अनिल कुमार चौधरी, मो फरमान, आरती देवी, छात्र नेता रोहित कुमार भी मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
