पुलिस टीम में जोश एवम जुनून को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में 15 किलोमीटर के दौर का किया गया आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दलसिंहसराय/समस्तीपुर
डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने अपनी पुलिस की टीम में जोश व जुनून लाने को लेकरशनिवार को सुबह पंद्रह किलोमीटर के दौड़ आयोजन किया गया। यह दौड़ 74 मिनट में पूरी हुआ। पिपरपांति, गढ़सिसई, मनियारपुर होते हुए दयाल चौक घटहो मे जाकर समाप्त हुई।
इस संबन्ध में डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि दौड़ का उद्देश्य “स्वस्थ मन, स्वस्थ तन ” है। पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों में जोश, जुनून,आत्मविश्वास एवं शारीरिक फिटनेस बनाए रखना है।साथ ही क्षेत्र के युवाओं को फिट रहने एवं अपने लक्ष्य को निरंतर प्रयास करते हुए प्राप्त करने का संदेश देता है।
दौड़ में डीएसपी के साथ प्रशिक्षु डीएसपी राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी,विद्यापति थानाध्यक्ष फिरोज आलम,घटहो थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार, एसआई मन्जुला मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवानो ने दौड़ मे शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
