पति ने पत्नी कर किया कुल्हारी से किया हमला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजेश कुमार
समस्तीपुर ।सनकी पति ने पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया घटना शहर के झिल्ली चौक के पास की है ।घायल की पहचान मोहमद अजीज की पत्नी चांदनी खातून के रूप में की गई है ।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अजीज और चांदनी के बीच लगातार आपस में बिबाद हुआ करता था ।मंगलवार को झगड़ा हुआ बीबाद इतना बढ़ गया कि अजीज ने घर रखे कुल्हारी से पत्नी के ऊपर हमला कर दिया जिसे कोहराम मच गया।परिवार के लोगो ने चांदनी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की जानकारी पर पुलिस भी परिजनों के व्यान पर आरोपित पर करवाई सुरु कर दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
