डीएसपी के नेतृत्व में गोली कांड एवं चोरी के मामले का किया उद्भेदन;आठ बदमाशों को पुलिस ने दो पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
**शराब का व्यापार एवं हथियार के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
समस्तीपुर/दलसिंहसराय।
शहर के ढेपुरा गांव के इण्डेन गैस एजेंसी के समीप स्थित बीते 2 अगस्त को शराब का व्यापार एवं हथियार के लेनदेन को लेकर ढेपुरा निवासी अमित कुमार चौधरी के पुत्र मनीष कुमार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। साथ ही अप्रैल माह में शहर के वार्ड 2 भगवान पुर चकसेखु के रवींद्र कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना में 80,000/नगद के साथ जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी।
गोलीकांड एवं चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर, छापेमारी कर दो मामले का उद्भेदन कर लिया गया।साथ ही घटना में शामिल एक महिला सहित आठ बदमाशों को गोलीकांड में प्रयुक्त दो पिस्टल एवं एक अपाची मोटरसाइकिल, चोरी की गई 2 टीवी एवं चार मोबाइल फोन के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस बाबत शनिवार को दलसिंहसराय थाना परिसर पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 अगस्त को ढेपुरा गांव में इण्डेन गैस एजेंसी के समीप गोलीकांडकी घटना में प्रयुक्त किया गया एक देशी कट्टा एवं एक पिस्टल के साथ मनीष कुमार, सुमन कुमार आदित्य राज एवं रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
वंही अप्रैल माह में भगवान पुर चकसेखु वार्ड 2 के रविंद्र कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना में रंजन प्रसाद, अमन कुमार उर्फ गुड्डू, राजेश कुमार सिंह एवं उमा देवी को चोरी की गई दो स्मार्ट टीवी एवं चार मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वंही उन्होंने चोरी की बढ़ती घटना को लेकर लोगों को सतर्क एवं पुलिस की सहयोग करने की अपील की है।
छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मनी त्रिपाठी,अपर थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह, राजन कुमार, निशार अहमद खां, आफताब अहमद खान, रंजीत कुमार सिंह,रवींद्र कुमार सिंह,सुरेश दुबे एवं हॉक्स टीम शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
