नवगछिया मुहर्रम जुलूस में असामाजिक तत्व द्वारा बम फोरने से लड़की घायल ,घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
भागलपुर । नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया बाजार में मुहर्रम जुलुस के दौरान जुलूस में शामिल असामाजिक तत्व द्वारा पटाखा बमबाजी से लड़की घायल हो गई। घायल होने की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। दूसरे पक्ष के लोग लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे है इसको लेकर बाजार को बंद करा दिया गया है। इधर एसडीपीओ एसडीओ ने मामले लोगों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। लोग आक्रोशित है और असामाजिक तत्व पर कार्रवाई की मांग व साथ ही घायल छात्रा को मुआवजा देने की मांग कर रहे है डीएसपी ने 12 घण्टे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है चार थानों की पुलिस ,दंगा नियंत्रण बल व नवगछिया जिला पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
घायल छात्रा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था बाद में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रैफर कर दिया गया ,घायल छात्रा की पहचान नवगछिया बाजार निवासी शंकर चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी है। छात्रा का दाहिना आंख फुट गया है डीएसपी एसडीओ ने छात्रा से मिलकर ढाढस बंधाया। बता दें कि आज दोपहर मुहर्रम जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल असामाजिक तत्व ने बमबाजी कर दी थी जो सीधा सड़क किनारे खड़ी छात्रा के आंख में लगा घटना के बाद फौरी तौर पर जुलूस को पुलिसकर्मियों ने वापस भेज दिया लेकिन इधर दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
