नवगछिया बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, एक की मौके पर मौत एक धायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
— भागलपुर के नौगछीया के गोपालपुर थाना के हरनाथचक में टावर के पास अपराधियों ने जमीन ब्रोकरी करने वाले को अपराधियों ने दो व्यक्ति को मारी गोली। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक हरनाथचक निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र पप्पु यादव, उर्फ पोकला यादव ,पप्पु यादव के सहयोगी गांव के ही ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र हेमनारायण सिंह घायल है। पप्पु यादव को अपराधियों ने गौलियाें से छलनी कर दिया। पप्पु यादव की मौके पर ही मौत हो गई।पप्पु यादव को बचाने आए हेम नारायण उर्फ हेमी सिंह को भी अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली जांघ में जा लगी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया।वहां से बेहतर इलाज के लिए भागपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
पप्पु यादव बात कर रहा था। इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे।पप्पु यादव पर गोली बरसाने लगा।अपराधियों ने उसके कनपट्टी में तीन गोली मारी। अपराधी पूरी तरह आश्वस्त हो गए कि पप्पु यादव की मौत हो गई।उसके पश्चात वे लोग वहां से फरार हो गए।परिजनों ने आनन फानन में दोनो को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पप्पु यादव को मृत घोषित कर दिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण , गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार अस्पताल पहुंच कर घटना का जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कहना हैं घटना के समय मौके पर वह भी मौजूद था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि अपराधियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दिया है। एक व्यक्ति घायल है।हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है। पप्पु यादव जमीन खरीद फरोख्त करता था। परिजन का कहना कि पूर्व में पप्पु यादव को झुठे केस में फंसाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
