पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मनाया गया स्थापना दिवस, 5जी तकनीक का साहित्य-पत्रकारिता पर होने वाले प्रभावों की हुई चर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सुरेश कुमार गुप्ता
जयनगर(मधुबनी); 17-07-2023…
पत्रकारों और साहित्यकारों ने इंटरनेट की पाँचवी पीढ़ी(5जी) का पत्रकारिता और साहित्य पर होने वाले प्रभावों और नई संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। जयनगर के महिला कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मधुबनी जिला इकाई द्वारा संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित इस परिचर्चा में शामिल पत्रकारों और साहित्यकारों ने अपने विचार प्रस्तुत किये और 5जी तकनीक को अपार संभावनाओं से पूर्ण बताया।
नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जयनगर के जेडीजीएस महिला कॉलेज में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24वें स्थापना दिवस की शुरूआत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर किया गया और जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया गया। इसके पश्चात भारतीय परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलित कर परिचर्चा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय प्रकाशन सचिव और इंटर महिला कॉलेज जयनगर के प्राचार्य प्रो. जगदीश प्रसाद यादव और मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुरेश कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम विषय के बारे में युवा डिजिटल क्रिएटर सानू कुमार चौधरी ने कहा कि 5जी तकनीक से हमारा जनजीवन और भी तकनीकी फ्रेंडली होगा, साथ ही हमें डिजिटल सुरक्षा के लिए भी सचेत रहना होगा। खजौली के रहने वाले साहित्यकार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी परिवर्तन से पाठकों की रुचि भी प्रभावित हुई है और तकनीकी विकास ने साहित्यकारों के लिए भी नए संभावनाओं का द्वार खोला है। केवल सच के विशेष प्रतिनिधि प्रशांत कुमार गुप्ता ने पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया की विश्वनीयता बने रहने और 5जी को डिजिटल मीडिया के लिए सम्भावनाओं का अवसर बताया। जयनगर सिटी संवाददाता पिंकी कुमारी झा ने बताया कि डिजिटल मीडिया के 4जी युग ने पत्रकारिता में क्रांति ला दी, 5जी युग प्रिंट को और संकुचित करेगा एवं डिजिटल को विस्तृत फलक देगा। स्टार मिथिला 99 के सम्पादक संजय कुमार तिवारी ने बताया कि 4जी तकनीक से पत्रकारिता में अभिजात्यता का वर्चस्व टूटा, 5जी से जीवन में तकनीकी निर्भरता और बढ़ेगी। चौथा स्तम्भ डिजिटल के संटू नायक उपाख्य नितेश कुमार ने कहा कि 4जी तकनीक ने पत्रकारिता में सामन्तवाद को चुनौती दी तो 5जी तकनीक सामन्तवाद को शून्य कर देगा। युवा डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया में लोकप्रिय तथा जयनगर नाउ पोर्टल के संस्थापक युवराज प्रधान नीतीश ने बताया कि 4जी युग ने हम जैसे युवाओं को पहचान दिया जिससे आज सम्पूर्ण जिले में ट्विटर पर सर्वाधिक वेरिफाइड यूजर मुझे फॉलो करते हैं। 5जी तकनीक राष्ट्र के लिए बेहतर अनुभव वाला होने वाला है। यूट्यूबर नरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि यह संगठन मेरे जैसे युवा क्रिएटर को पहचान दिया और इससे हम अधिक मजबूती से कार्य कर रहे हैं। युवा डिजिटल क्रिएटर सोनू कुमार ने कहा कि आधुनिक तकनीक युवाओं, बच्चों सहित सभी को आकर्षित कर रहा है और हमें इसका सदुपयोग करना होगा। संगठन के जिला कोषाध्यक्ष और जयनगर हलचल न्यूज के सम्पादक संजय कुमार पंडित ने बताया कि आर्थिक रूप से विपन्न, वंचितों के लिए भी डिजिटल मीडिया ने समान अवसर प्रदान किया है और 5जी काल कई पारंपरिक धारणाओं को ध्वस्त करेगा। जिला महासचिव मनीष सिंह यादव ने बताया कि परंपरागत मीडिया में कैरियर बनाना बहुत कठिन और दुर्लभ था लेकिन डिजिटल मीडिया आम जनता के लिए सुलभ भी है और इसमें संभावनाएं भी है। इंडो-नेपाल न्यूज और जयनगर लाइव के संस्थापक सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समय के अनुरूप लोगों को तकनीकी दक्षता प्राप्त करना चाहिए तभी हम नए युग के अनुसार टिक सकेंगे। उन्होंने कैमरे की बारीकियों और वीडियो रिकॉर्ड करते समय लाइट, एंगल इत्यादि के संयोजन को विस्तार से बताया। अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि मेरी पहचान शिक्षाविद के रूप में तो है ही लेकिन पत्रकार के रूप में लोग जानते हैं यह डिजिटल मीडिया की ही देन है। 3जी, 4जी के युग में मैंने डिजिटल पत्रकारिता कर अपनी अलग कार्यशैली अपनाई और आज लोग उसे फॉलो करते हैं।
परिचर्चा के बाद जिला महासचिव मनीष सिंह यादव ने पिछले एक वर्ष के दौरान संगठन की गतिविधियों को सामने रखा और स्थापना दिवस, राष्ट्रीय आयोजन, शोकसभा, पत्रकारों को वित्तीय सहायता, पत्रकारों के विवादों को सुलझाना इत्यादि का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार पंडित ने संगठन के आय-व्यय का हिसाब-किताब पेश किया। इसके पश्चात संगठन के संस्थापक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय के जन्मदिवस की बधाई देते हुए केक बाँटा गया।
कार्यक्रम के पश्चात संगठन के पत्रकारों की एक टीम समाजसेविका और पत्रकार दीपशिखा सिंह से मिलने पहुँचे और उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की प्रार्थना की और उनका हाल-समाचार पूछा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
