शिक्षा का निजीकरण एवं बाजारीकरण बर्दाश्त नहीं–फूलबाबू सिंह

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजेश कुमार
समस्तीपुर ।उजियारपुर प्रखंड आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन आइसा उजियारपुर प्रखंड का 5 वाँ प्रखंड सम्मेलन आयोजित की गई। सम्मेलन का अध्यक्षता सौरभ सुमन ने की एवं संचालन मो फरमान ने किया।
सम्मेलन का उदघाटन करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 छात्रों एवं शिक्षण संस्थानो के लिए घातक साबित होगा। इससे न सिर्फ पिछङे और दलित समुदाय के छात्र-छात्राएँ माध्यमिक और उच्च शिक्षा से जहाँ वन्चित कर दिये जायेंगे वहीं सिलेबस में तकनीकी एवं ऐतिहासिक तथ्यों को हटा कर साम्प्रदायिक तथ्यों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि बेतहाशा फीस बढोतरी, शिक्षा का निजीकरण एवं बाजारीकरण कर केंद्र सरकार शिक्षा को व्यापार बना दिया है। नई शिक्षा नीति में ग्रेजुएसन के लिए 50000 रुपये से अधिक फीस लगेगा वहीं दसवीं का बोर्ड परीक्षा, एम फील को हटाने का प्रावधान किया गया है और दस गुना फीस में बढोतरी किया जायेगा।
https://fb.watch/lQvnb0c9iB/?mibextid=Nif5oz
सम्मेलन में 15 सदस्यीय नई उजियारपुर प्रखंड कमिटी का चयन किया गया है जिसके सचिव रोहित कुमार, अध्यक्ष गौतम कुमार, रजनीश कुमार, तीलो कुमार एवं प्रवीण आनन्द सह सचिव, विपिन कुमार एवं सन्जना कुमारी उपाध्यक्ष चुने गए हैं। सदस्य में मो फरमान, मधुकर कुमार, राकेश कुमार, सुमन सौरभ, विवेक कुमार, सरोज कुमार, चांदनी कुमारी, गुङिया कुमारी चुने गए हैं।
सम्मेलन का विधिवत समापन करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बेतहाशा फीस बढोतरी कर शिक्षा का निजीकरण कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित छात्रों से आह्वान किया कि छात्र,शिक्षक एवं शिक्षण संस्थानो के विरोधी केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकना ही होगा।
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष लोकेश राज, कार्यालय सचिव राज कुमार झा, गन्गा प्रसाद पासवान, जयन्त कुमार, राहुल कुमार, अर्जुन दास, ललित कुमार सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में 17 पन्चायतो से चुने हुए 87 छात्र-छात्राएँ प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में सभी प्रत्याशियों एवं अतिथियों को मो फरमान ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
