भागलपुर में जुआ खेलते पार्षद पति सहित 14 को पुलिस ने गिरफ्तार किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भागलपुर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज मोहल्ले में पार्षद पति कुंदन यादव के घर के पास चल रहे जूआ अड्डे पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की, अड्डे की घेराबंदी कर पुलिस ने जुआ के अड्डे से पार्षद पति सहित 14 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया, भागलपुर के सीनियर एसएसपी ने बताया कि कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज में पार्षद पति के द्वारा लोगों को जुआ खेलाया जाता है जिसके बाद बीते रात पुलिस ने छापेमारी कर सभी को जुआ खेलते धर दबोचा। पुलिस ने अड्डे से 2 लाख 7 हजार 790 रुपये,17 ताश की गड्डी, 16 मोबाइल बरामद किया है गिरफ्तार आरोपियों में वार्ड नंबर 9 के पार्षद पति कुंदन कुमार यादव गोसाई दासपुर का मंटू यादव, सुभाष मंडल, पवन कुमार दास हसनगंज ,सुंदरम कुमार, अनुज गोसाईं दास, रूपेश यादव कुतुबगंज का सुनील चौधरी गोसाई दासपुर, राहुल कुमार बिशनपुर का देवानंद मंडल साहिबगंज का इफ्तिखार हुसैन गोगा का विपिन कुमार मंडल लालूचक का रूपेश कुमार शाहपुर का योगी मंडल शामिल है, विश्वविद्यालय के ललमटिया नाथनगर और सीआईडी की टीम छापेमारी में शामिल थे, विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। भागलपुर सीनियर एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
