भागलपुर पति द्वारा प्रताड़ित व दहेज की मांग करने को लेकर महिला पहुंची डीएसपी कार्यालय

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
भागलपुर के मिरजानहाट मोहल्ले की रहने वाली डोली कुमारी पति के द्वारा मारपीट कर दहेज की मांग करने को लेकर पिछले तीन दिनों से बांका के बेलहर थाना और भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना की चक्कर काट कर परेशान हो गई। लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई, तो पीड़िता डीएसपी वन प्रकाश कुमार से अपनी गुहार लगाने पहुंची। जहां उन्होंने डीएसपी से मिलकर उसके साथ हुई मारपीट और दहेज की मांग को लेकर शिकायत की। जिस पर डीएसपी ने महिला थाने में केस करने के लिए पीड़िता को भेजा है। दरअसल डॉली की शादी बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के रहने वाले बिट्टू कुमार से पिछले साल मई महीने में हुई थी और उसके बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति के द्वारा उसकी पिटाई की जाती थी। जिसके बाद 5 दिन पहले पीड़िता की पति के द्वारा एक बार फिर पिटाई की। जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता के द्वारा 112 को फोन किया गया और ससुराल से बेटी और उसकी एक मासूम बच्ची को भागलपुर ले आए हैं, और अब महिला थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
