जमीन विवाद को लेकर चाचा भतीजे ने, फल व्यवसायी पर हमला किया।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जमीन विवाद को लेकर
चाचा भतीजे ने, फल व्यवसायी पर हमला किया।
समस्तीपुर
जमीन के विवाद में फल व्यवसायी कि चाचा भतीजे ने पिटाई कर घायल कर दी।घटना दिन के 10.30 बजे मथुरापुर वाड न०13कि है।
घायल फल व्यवसायी मनोज साह ने अपने उपचार के दौरान सदर अस्पताल में बताया कि वह दिन मे अपने घर से मथुरापुर घाट पर अपने फल की दुकान पर जा रहा था रास्ते में घाट की ओर से स्कूटी से आरहें देब नरायण मेहरा एवं भतीजा ने रोक कर गाली गलौज करने लगा, मेरे द्वारा बिरोध करने पर दोनों ने अपने कमर से बेल्ट खोलकर मारने लगा,मेरा पिटाई होते देख रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बिच बचाव कर मुझे बचाया।घटना का मुख्य कारण दो कठे जमीन पर देब नरायण मेहरा एवं उसके परिवार द्वारा नजायज रुप से कब्जा किया जाने को लेकर है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
