नवादा में लालू प्रसाद के जन्मदिन पर भोज का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा । राजद कार्यकर्ताओ ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 76 वे जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ माना रहे है।कार्यकर्ताओ ने राजद विधायिका के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में ही नही नारदीगंज के पडपा महादलित टोला में जाकर ग्रामीणों के साथ केक काटकर मनाया।महादलित टोला में एक सामूहिक भोज भी किया गया ।ग्रामीणों के बीच स्वयं विधायिका खाना परोसते देखी गयी।इस अवशर पर उन्होंने कहा कि लालूजी गरीव गूरवो और दलित पिछडो के लिए ही आजतक आवाज बुलंद किया।उनके दिल मे समाज के सबसे अंतिम पायदान में खड़े ब्यक्ति की उत्थान की लौ जलती रहती है इसलिए हम कार्यकर्ता उनके ही बताए रास्तो पर चलते हुए आज इन महादलित परिवारों के बीच आकर उनके जन्मदिन की खुशियां मनाई।ग्रामीण काफी खुश होकर उन्हें लम्बी आयु की कामना कर रहे है।जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी ने कहा कि आज एक पर्व है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
