समस्तीपुर बिहार राज्य सम्मेलन 16 से 18 जून तक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर। बिहार राज्य सम्मेलन 16 से 18 जून 2023 को दलसिंहसराय में होगी, उसकी तैयारी पर आवश्यक बैठक कॉमरेड विनोद कुमार समीर की अध्यक्षता में की गई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए एटक राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधान पार्षद कॉमरेड उषा सहनी ने कहा कि एटक का बिहार राज्य का 23 वा राज्य सम्मेलन केंद्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ में बिचार किया जायेगा औऱ इन नीतियों के विरूद्ध बिहार राज्य के सभी छेत्रों के मजदूर का गोलबन्दी करके व्यापक आंदोलन करने का फैसला लिया जायेगा।वहीं एटक राज्य अध्यक्ष कॉमरेड अजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार 44 श्रम कानून को 4 लेवर कोड में बदल दिया है। इसके खिलाफ सम्मेलन भाजपा हटाओ मजदूर, देश बचाओ का फैसला लिया जायेगा। बैठक को एटक जिला महासचिव राम बिलास शर्मा , राम प्रीत पासवान, शंकर राम अनिल सिंह, शिवचंद्र महतो, राम बिरिछ पासवान, जगदेव दास, मोहम्मद यूनुस , सुभेन्दर कुमार आदि ने सम्बोधित किया। राम बिलास शर्मा महासचिव एटक जिला कमिटि सममस्तीपुर।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
