बेगूसराय माता पिता के सर से उठा बेटा का साया, सड़क हादसे में बेटे की हुई मौत, मचा कोहराम ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आशीष भूषण दत्त झा
मंसूरचक (बेगूसराय )
थाना क्षेत्र के साठा पंचायत के वार्ड संख्या 2 मोहम्मदपुर महेश के 16 वर्षीय युवक की मौत बाइक असंतुलित गड़बड़ा जाने के कारण हो गई। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसा दूर्गा स्थान मोड़ पर शनिवार सुबह लगभग छह बजे घटना घटी।
बताते चलें कि बाइक पर युवक अपने घर से दलसिंहसराय कोचिंग पढ़ने जा रहा था। उसी समय खोकसा मोड़ पर बाइक तेज गति होने के कारण असंतुलित हो गया और उसकी बाइक दूर्गा स्थान में बने चबूतरे की चपेट आ गई युवक सड़़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। और घटना घटते ही दम टूट गई। घटना स्थल से मात्र पांच सौ गज की दूरी पर स्थित मृतक का घर होने के कारण परिजन जूट कर घायल अवस्था में घर ले आया लेकिन घर पर आते ही घायल युवक को मृत घोषित ग्रामीण डाक्टरों ने किया ।
मृत युवक की पहचान अंकित कुमार के रूप में की गई है, जो साठा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के निवासी अशोक कुमार चौधरी का छोटा पुत्र बताया जाता है । घटना के बाद मां शोभा देवी का हाल बेहाल हो गया और रो रो कर बेहोश हो जा रही थी भगवान उसे तीन पुत्र दिया जिसमें एक बड़ा पुत्र शुभंम कुमार पिता के साथ मिलकर जीविकोपार्जन और पढ़ाई करता है ।तो दूसरा भाई गोलू कुमार जो बोल नहीं पाता और वह गूंगा है। मृतक युवक का ननिहाल मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या 15 में है। और खबर मिलते ही ननिहाल से भी परिजन काफी संख्या में जूट गये थे लोगों में घटित घटना देखकर अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे । सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
घटनास्थल पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता गंगा चौधरी, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत कुमार चौधरी, पंचायत समिति अस्मिता प्रियदर्शी, मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अमीनुद्दीन , मोहम्मद सलामत, पूर्व मुखिया सुरेश महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
