हरिद्वार की तरह बनेगा सिमरिया धाम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बेगूसराय।सिमरिया घाट में श्रद्धालु को तमाम सुबिधाओ की होगी तैयारी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिमरिया घाट पर गंगा नदी की धारा लगातार बनी रहे और श्रद्धालु को हर समय गंगा जल आसानी से उपलब्ध हो । यहां सिर्फ सथनीय ही नहीं वल्कि उत्तर बिहार वा नेपाल से से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मुख्यमंत्री ने 114 करोड़ 97 लाख से बनने वाली सीढ़ी घाट ,रिवर फ्रंट और सौंद्रीकरण की आधारशिला रखी। वही घाटों की भी निरक्षण किए ।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की नवंबर 24 के गंगा स्नान से पहले काम पूरा करने को कहा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
